ICC announced World Test Championship final playing conditions | वनइंडिया हिंदी

2021-05-28 84


ICC on Friday announced the playing conditions for the ICC World Test Championship Final featuring India and New Zealand at the Hampshire Bowl in Southampton next month.The Reserve Day has been scheduled to ensure five full days of play, and it will only be used if lost playing time cannot be recovered through the normal provisions of making up lost time each day. There will be no additional day’s play if a positive result is not achieved after five full days of play and the match will be declared a draw in such a scenario.



ICC World Test Championship Final 18 जून से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा, दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी और दोनों ही टीमों में यह काबिलियत है कि वह फाइनल मैच को जीत सकती है, दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में शानदार खेल दिखाया, न्यूजीलैंड पहली टीम थी जिसने World Test Championship के फाइनल में जगह बनाई थी, भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। लेकिन एक सवाल जो तमाम फैंस के दिल में है कि अगर दोनों में से कोई भी टीम मैच नहीं जीत पाती और मैच ड्रॉ या टाई होता है तो क्या होगा, लेकिन अब आईसीसी ने इस लेकर साफ कर दिया है ।


#WTCFinal #IndvsNZ #ICC